Tuesday, October 22, 2019

बाला सिंह बनकर आए कीकू शारदा ने रितेश देशमुख से मांगी तलवार तो हुआ कुछ ऐसा...

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर इस बार 'हाउसफुल 4' की टीम धमाल मचाने पहुंची. फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), चंकी पांडे (Chunkey Pandey), बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी सेट पर मौजूद नजर आएं. लेकिन हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार बच्चा यादव, बाला सिंह बनकर सबको हंसाते नजर आ रहे हैं.


बाला सिंह बनें कीकू शारदा (Kiku Sharda) के फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को खूब हंसाते नजर आ रहे हैं. बाला सिंह बनें बच्चा यादव अपनी वाइफ (भारती सिंह) को पहचानने से इंकार कर देते हैं. हालांकि जब भारती उन्हें याद दिलाने की कोशिश करती है तो इस पर बाला सिंह उनकी चर्बी काटने की बात करते हैं. बाला सिंह बनें बच्चा यादव कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का भी मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. हालांकि जब कीकू शारदा ने रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) से तलवार मांगी तो इस पर एक्टर ने अनानास निकालकर उन्हें दे दिया.


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को सोनी टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. एक दूसरे वीडियो में जब कपिल शर्मा ने 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' की स्टारकास्ट से सवाल किया, 'आपने किसी लड़की को प्रपोज किया हो और उसने आपको रिजेक्ट कर दिया हो.' इस पर अक्षय कुमार ने हां में जवाब दिया. लेकिन जैसे ही वह इस बात का खुलासा करने वाले थे तभी उन्हें रितेश ने बीच में टोक दिया. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं, 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' की बात करें तो फिल्म इसी महीने 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का कुल बजट 75 करोड़ है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा पर आधारित है, जिसमें इस बार दर्शकों को डबल रोल देखने को मिलेंगे.

.

आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए

View more

No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...