Tuesday, October 22, 2019

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शिव सेना से मिलाया हांथ-महाराष्ट्र चुनाव का बनेंगे हिस्सा

सुपरस्टार सलमान खान जितने फेमस हैं उतने ही उनके बॉ़डीगार्ड गुरमीत सिंह उर्फ शेरा भी चर्चा में रहते हैं। अक्सर सलमान खान के साथ रहने वाले शेरा को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे। बता दें कि शेरा अब राजनीति में आने वाले हैं और उन्होने महाराष्ट्र की पार्टी शिव सेना से हाँथ मिलाया है। इस खबर के सामने आने के बाद ये काफी ज्यादा वायरल हो रही है और शेरा इसको लेकर चर्चा में हैं।

गौरतलब है कि उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे दिख रहा है कि उन्होने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की है। इसको लेकर खुद शिव सेना ने अपनी ट्विटर हैंडल से एलान तक कर डाला है।
Bodygaurd shera and salman khan


शेरा के बारे में बात करें तो सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब 2 करोड़ लेते हैं यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख महीने के मिलते हैं। सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले शेरा को बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा। यही कारण है कि वह 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और इसके अगले साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए। अब उन्होने राजनीति में फिर से कदम रखकर ये बता दिया है कि वो इस बार के चुनाव काफी तुरुप का इक्का शिव सेना के लिए साबित हो सकते हैं।
Bodygaurd shera and salman khan

शेरा.. सलमान खान के काफी पुराने बॉडीगार्ड हैं और अक्सर सलमान खान के साथ दिखाई देते हैं। सलमान खान जब अपने करियर के काफी बुरे वक्त से गुजर रहे थे तब भी शेरा सलमान खान के साथ रहते थे।बॉडीगार्ड्स की बात करें तो आज देश के लाखों बॉडीगार्ड्स शेरा को ही फॉलो करते हैं। शेरा की खुद की सिक्योरिटी एजेंसी है जिसमें वो लोगों के ट्रेंड करते हैं और बॉडीगार्ड्स बनाते हैं।
Bodygaurd shera in Shivsena

आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए

View more

No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...