Saturday, June 20, 2020

रिलायंस ग्रुप की जियो प्लेटफॉर्म्स बनी वैल्यू के हिसाब से देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी

रिलायंस ग्रुप की जियो प्लेटफॉर्म्स बनी वैल्यू के हिसाब से देश की 5वीं सबसे बड़ी कंपनी

जियो प्लेटफॉर्म्स अगर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हो जाए तो वैल्यू के हिसाब से शेयर बाजार में देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. पिछले दो महीने में 11 टेक निवेशकों ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है और उन्होंने जिस रेट से हिस्सेदारी खरीदी है उसके मुताबिक कंपनी का वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपये होता है. 

रिलायंस समूह की कंपनी ​जियो प्लेटफॉर्म्स देश में वैल्यू के हिसाब से पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है. ​जियो प्लेटफॉर्म्स अगर आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हो जाए तो वैल्यू के हिसाब से देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. 

शेयर बाजार में जियो से आगे सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (10.49 लाख करोड़ रुपये), टीसीएस (7.64 लाख करोड़ रुपये) एचडीएफसी बैंक (रुपये 5.59 लाख करोड़ रुपये), और हिंदुस्तान यूनिलीवर (रुपये 4.8 करोड़ रुपये) जैसे दिग्गज होंगे. 
                                                    
Jio/Reliance
Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf


पिछले दो महीने में 11 टेक निवेशकों ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है और उन्होंने जिस रेट से हिस्सेदारी खरीदी है उसके मुताबिक कंपनी का वैल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपये होता है. इस वैल्यूएशन के साथ ​जियो प्लेटफॉर्म्स हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प प्लेटफॉर्म्स (3.2 लाख करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (3.04 लाख करोड़ रुपये), इन्फोसिस (3.04 लाख करोड़ रुपये) और कोटक महिंद्रा बैंक (2.57 लाख करोड़ रुपये) से भी आगे है. 

जियो में सबसे नवीनतम निवेश सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) का ऐलान हुआ है. जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह फंड 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस तरह रिलायंस समूह ने करीब एक दर्जन निवेशकों को जियो की हिस्सेदारी बेच और राइट्स इश्यू से कुल 1.68 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. जियो के निवेशकों फेसबुक इंक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटर्टन और पीआईएफ शामिल हैं. सभी विदेशी निवेशक हैं. 

इस साल 22 अप्रैल से अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स में इन निवेशकों ने 1,15,693 करोड़ रुपये के निवेश का सौदा किया है. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल में अपने राइट्स इश्यू के द्वारा 53,124 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस तरह हाल के दिनों की सबसे बड़ी चुनौती यानी भारी कर्ज बोझ से रिलायंस समूह ने पार पा लिया है. कंपनी पर 31 मार्च, 2020 तक 1,61,035 करोड़ रुपये का कर्ज था जिससे वह अब आसानी से मुक्त हो सकती है. मुकेश अंबानी ने अपने शेयरधारकों से अगस्त 2019 की सालाना आमसभा में वादा किया था कि वह मार्च 2021 तक कंपनी को कर्जमुक्त कर देंगे और वह इस वादे पर खरे भी उतरे हैं. 

हाल की रिलायंस की सबसे चर्चित डील रही है दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी फेसबुक के साथ. फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके बाद सिल्वर लेक ने 5,656 करोड़ के निवेश से 1.15 फीसदी हिस्सेदारी, विस्टा इक्विटी ने 11,367 करोड़ रुपये के निवेश से 2.32 फीसदी हिस्सेदारी और जनरल एटलांटिक ने 6,598 करोड़ रुपये के निवेश से 1.34 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया. 

केकेआर ने भी जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपये के निवेश से 2.32 फीसदी हिस्सेदारी तो मुबाडला ने 9,093 करोड़ रुपये के निवेश से 1.85 फीसदी हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया.

आप हमारे ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल या वेबसाइट पे जाकर देख सकते है और सब्सक्राइब कर सकते है रोज़ाना वीडियोस देखने लिए और ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे  आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट और फेसबुक पेज की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगी Website https://frontnewsdaily4u.blogspot.com

Youtube Link :- Techno Mani


Thursday, June 18, 2020

सुशांत की मौत के बाद साहिल खान का खुलासा, मुझे भी फिल्मों से निकलवाया गया

              सुशांत की मौत के बाद साहिल खान का खुलासा,                   मुझे भी फिल्मों से निकलवाया गया 


साहिल ने लिखा-बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म स्टाइल के बाद इंडिया के टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ फोटो छपे. 

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड का स्याह सच निकल कर सामने आ रहा है. ग्लैमर और चमक-दमक भरी दुनिया के पीछे क्या कुछ दर्शकों की नजर से छिपा रह जाता है ये कड़वा सच धीरे-धीरे लोगों के सामने आ रहा है. तमाम सेलेब्स पोस्ट करके बॉलीवुड में खुद के साथ हुए अन्यायों की कहानी शेयर कर रहे हैं. 
Sushant singh rajput

Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf

फिल्म स्टाइल से मशहूर हुए एक्टर साहिल खान ने भी एक पोस्ट करके अपनी कहानी शेयर की है और सलमान खान व शाहरुख खान पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. साहिल ने स्टारडस्ट मैगजीन का वो कवर पेज शेयर किया है जिसमें उनकी तस्वीर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ छपी थी. उनकी तस्वीर के नीचे लिखा गया था कि शहर में एक नया खान आ गया है 

साहिल ने लिखा, "फिर भी वो मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे और फिर कई फिल्मों से मुझे निकलवा दिया, नाम बड़े और दर्शन छोटे, गेस करो कौन?? मुझे आज उनसे जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा असली चेहरा दिखा दिया. दुनिया के वो लोग नई टैलेंट्स से कितना डरते हैं. साहिल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार क्योंकि कोई आने ही नहीं देता, इस बारे में सोचिएगा."


आप हमारे ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल या वेबसाइट पे जाकर देख सकते है और सब्सक्राइब कर सकते है रोज़ाना वीडियोस देखने लिए और ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे  आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट और फेसबुक पेज की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगी Website https://frontnewsdaily4u.blogspot.com

Youtube Link :- Techno Mani


Wednesday, June 17, 2020

1126 करोड़ का झटका देने की तैयारी में भारत

    1126 करोड़ का झटका देने की तैयारी में भारत


People Republic of China flag Royalty Free Vector Image
Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf

बताया जा रहा है कि चीना सीमा पर विवाद के बाद भारत सरकार ने उन प्रोजेक्ट की समीक्षा शुरू कर दी है, जो चीनी कंपनियों को दी गई है. इसमें दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट भी है. सरकार की ओर से बिड को कैंसिल करने के लिए सभी कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बिड को सरकार रद्द कर सकती है.
चीन के खिलाफ भारत कड़े आर्थिक फैसले कर सकता है. चीनी प्रोजेक्ट को लेकर कड़ाई होगी. उन प्रोजेक्ट को रद्द किया जा सकता है, जिनमें चीनी कंपनियों ने करार हासिल किए है.चीन के खिलाफ भारत कड़े आर्थिक फैसले कर सकता है. चीनी प्रोजेक्ट को लेकर कड़ाई होगी. उन प्रोजेक्ट को रद्द किया जा सकता है, जिनमें चीनी कंपनियों ने करार हासिल किए है. इनमें मेरठ रैपिड रेल का प्रोजेक्ट भी शामिल है, जिसकी बिड चीनी कंपनी ने हासिल की है. 

चीन के खिलाफ भारत कड़े आर्थिक फैसले कर सकता है. चीनी प्रोजेक्ट को लेकर कड़ाई होगी. उन प्रोजेक्ट को रद्द किया जा सकता है, जिनमें चीनी कंपनियों ने करार हासिल किए है.चीन के खिलाफ भारत कड़े आर्थिक फैसले कर सकता है. चीनी प्रोजेक्ट को लेकर कड़ाई होगी. उन प्रोजेक्ट को रद्द किया जा सकता है, जिनमें चीनी कंपनियों ने करार हासिल किए है. इनमें मेरठ रैपिड रेल का प्रोजेक्ट भी शामिल है, जिसकी बिड चीनी कंपनी ने हासिल की है. 

बताया जा रहा है कि चीना सीमा पर विवाद के बाद भारत सरकार ने उन प्रोजेक्ट की समीक्षा शुरू कर दी है, जो चीनी कंपनियों को दी गई है. इसमें दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट भी है. सरकार की ओर से बिड को कैंसिल करने के लिए सभी कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बिड को सरकार रद्द कर सकती है.


आप हमारे ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल या वेबसाइट पे जाकर देख सकते है और सब्सक्राइब कर सकते है रोज़ाना वीडियोस देखने लिए और ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे  आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट और फेसबुक पेज की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगी Website https://frontnewsdaily4u.blogspot.com

Youtube Link :- Techno Mani


सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...