दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (telecom organization bharti airtel) ने हरियाणा में अपना 3G नेटवर्क बंद कर दिया. कंपनी ने बताया कि यहां 4G नेटवर्क को बेहतर करने का काम किया जा रहा है ताकि ग्राहकों को वर्ल्ड क्लास हाई स्पीड नेटवर्क प्रदान कराया जा सके. कंपनी का इरादा धीरे-धीरे देशभर में 3G नेटवर्क को बंद करने का है, जिसके तहत यह कदम उठाया गया है.
एयरटेल ने बयान में कहा कि हरियाणा में ग्राहकों को अब एयरटेल मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं अच्छी स्पीड के 4जी नेटवर्क पर HD क्वालिटी वाली VoLTE कॉलिंग के साथ उपलब्ध होगी. कोलकाता के बाद हरियाणा दूसरा सर्किल है जहां एयरटेल ने 3G सेवाओं को बंद कर दिया है. कंपनी ने कहा कि एयरटेल 3G के ग्राहकों को इसकी सूचना दी गई है और उनसे अपने हैंडसेट और सिम को 4G के लिए अपडेट कराने को कहा गया है.
Airtel 4G
Third party image reference
हालांकि एयरटेल हरियाणा में 2G सर्विस जारी रखेगी ताकि फीचर फोन यूज़र्स को दिक्कत ना हो. चूंकि फीचर फोन में अब भी 2G यूज होता है, इसलिए कंपनी ने ऐसा फैसला किया है.
भारती एयरटेल के सीईओ (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा था कि जब कोई 2G से 4G में जाता है तो हमें उसे अपग्रेडिंग के तौर पर देखते हैं. जहां तक स्पेक्ट्रम का सवाल है, अप्रैल 2020 तक हमारे पास केवल 2G होगा या 4G. इसलिए हमारा पूरा स्पेक्ट्रम 4G पर आ जाएगा. स्पेक्ट्रम का छोटा सा हिस्सा 2G के लिए होगा. इसके अलावा सबकुछ 4जी पर होगा.
Airtel 
Third party image reference
मिस्ड कॉल से नुकसान की भरपाई: जियो ने अपने बयान में कहा है कि अन्य कंपनियों की 2जी सेवाएं महंगी हैं जिसकी वजह से उन कंपनियों के ग्राहक जियो के उपभोक्ताओं को मिस्ड कॉल करते हैं। जब जियो के ग्राहक उन्हें वापस कॉल करते हैं तो उसके बदले जियो को उन कंपनियों को इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) चुकाना पड़ता है। जियो नेटवर्क पर रोजाना ऐसी 30 करोड़ तक मिस्ड कॉल आती हैं। जियो ने इसके लिए तीन साल में 13,500 करोड़ चुकाए हैं।
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए
Airtel
Third party image reference
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए

View more