Sunday, November 24, 2019

BJP bid - Shiv Sena breaks the alliance and do grand scale, will prove majority//बीजेपी बोली- शिवसेना ने गठबंधन तोड़कर किया महापाप, साबित करेंगे बहुमत

बीजेपी बोली- शिवसेना ने गठबंधन तोड़कर किया महापाप, साबित करेंगे बहुमत

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर जारी घमासान के बीच रविवार को मुंबई में बीजेपी की बैठक हुई. इसके बाद बीजेपी के विधायक आशीष शेल्लार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर तीखा हमला बोला.
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर जारी घमासान के बीच रविवार को मुंबई में बीजेपी की बैठक हुई. इसके बाद बीजेपी के विधायक आशीष शेल्लार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बहुमत दिया था, लेकिन शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है.
बीजेपी की बैठक 

Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf

शेल्लार ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को त्याग दिया है. जनादेश का अपमान करके महापाप किया है. उन्होंने कहा कि twenty three नवंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. विधानसभा में बीजेपी विश्वासमत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ मीटिंग में फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति तय की गई है.
आशीष शेल्लार 

आशीष शेल्लार ने कहा कि बीजेपी को समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायकों की अलग से एक बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए रणनीति पर चर्चा होगी. हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक में 118 विधायक साथ होने का पार्टी ने दावा किया था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के one zero five विधायक जीते हैं. इसके अलावा बीजेपी कुछ निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है.
देवेंद्र फडणवीस 

आप हमारे ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल या वेबसाइट पे जाकर देख सकते है और सब्सक्राइब कर सकते है रोज़ाना वीडियोस देखने लिए और ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे  आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट और फेसबुक पेज की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगी Website :- www.technomanitrick.com



Youtube Link :- Techno Mani

Tuesday, November 12, 2019

GBoard से लेकर Swalekh तक: इन कीबोर्ड ऐप्स की मदद से आप अपनी भाषा में कर सकते हैं बातें



GBoard से लेकर Swalekh तक: इन कीबोर्ड ऐप्स की मदद से आप अपनी भाषा में कर सकते हैं बातें

जैसे-जैसे अधिक से अधिक सेवाएं भारत के अनुकूल बनती जा रही हैं, अब यहाँ जरूरत है कि इस चीज़ का भी उदय हो जहां आप अपनी भाषा को बड़े ही आसान से तरीके से इतेमाल भी कर पाए। अर्थात् अब एक ऐसे आसान से तरीके की आवश्यकता है जो आपके भाषा के गैप को कहीं न कम कर दे। अगर आप अपनी पसदं की भाषा में अपना फेसबुक स्टेटस डालना चाहते हैं तो यहाँ आपके पास कोई चॉइस नहीं है आपको अंग्रेजी में ही ऐसा करना होगा। क्योंकि फेसबुक ने आपको इस काम के लिए अभी आज़ादी नहीं दी है। अब यहाँ सवाल उठता है कि यहाँ अपनी पसंद की भाषा में स्टेटस डालने के लिए आप क्या करें, अब या तो आपको गूगल ट्रांस्लिट्रेशन पर जाना होता है या किसी अनुवाद सेवा की मदद लेनी पड़ती है। जिनके माध्यम से आप अपनी पसंद की भाषा में टाइपिंग कर पाते हैं। हालाँकि जैसा कि मैंने कहा कि बाजार में ऐसे कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी हैं जो आपकी इस समस्या को एक ही पल में समाप्त कर देते हैं। आज हम आपको इन्हीं कुछ ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से अपनी पसंद की भाषा में मैसेजिंग कर सकते हैं। या अपनी पसंद की भाषा में दूसरों से वाद–विवाद कर सकते हैं। अब आपको हिंदी में अपने फेसबुक स्टेटस को डालने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनीं होगी। आइये जानते हैं इन ऐप्स के बारे में…



Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf

GBoard 


इसे गूगल कीबोर्ड से बदलकर GBoard किया गया है। GBoard ऐप न केवल इमोजी खोज, Gif खोज और अन्य के लिए एक-स्टॉप थर्ड-पार्टी कीबोर्ड ऐप की तरह कार्य करता है, बल्कि इस ऐप में आप अपना काम भी कर सकते हैं। यह आज के अधिकांश ऐप के साथ संगत है, जैसे मैसेजिंग, ईमेल, नोट्स, यूट्यूब, व्हाट्सऐप फेसबुक और अन्य। इस ऐप की सबसे लोकप्रिय विशेषताएं ग्लाइड और वॉयस टाइपिंग हैं, इसके अलावा यह 120 से अधिक भाषाओं का समर्थन करता है।

Watch Full Video Here



Switfkey 


यह थर्ड पार्टी कीबोर्ड ऐप इमोजी पूर्वानुमान सहित अपनी लेखन शैली जानने के लिए एआई का उपयोग करता है। मूलतः, स्विफ्टकी आपके लेखन की शैली के आधार पर स्वतः सही शब्द और भविष्य कहने वाले पाठ का सुझाव देते हैं। यह 150 से अधिक भाषाओं का सपोर्ट करता है जिसमें भारतीय भाषा जैसे गुजराती, मराठी, तमिल, डोगरी और सिंधी शामिल हैं।


Mox Words 


यह नि: शुल्क ऐप 22 भारतीय भाषाओं और अन्य कुछ एशियाई भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। इस ऐप में आपको संदेश अनुवाद विकल्प, निजीकरण, अगले शब्द पूर्वानुमान, ऐप विषयों, इमोटिकॉन और स्थानीयकरण विकल्प मिलते हैं। इन सुविधाओं में से एक में अंग्रेजी से भारतीय भाषाओं में वास्तविक समय अनुवाद शामिल है, और इसके अलावा इसमें पाठ पूर्वानुमान के लिए एक शब्दकोश प्लग-इन है।

Google Indic 


यह ऐप 12 भारतीय भाषाओं के लिए समर्थन करता है, और अनुवाद, मूल कीबोर्ड मोड, हस्तलिपि मोड और हिंग्लिश मोड सहित इनपुट के विभिन्न तरीकों की पेशकश करता है। Google इंडिक और GBoard के बीच आपको भ्रमित नहीं होना है, यह दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं। गूगल इंडिक में आपको महज भारतीय भाषाओँ का ही सपोर्ट मिल रहा है, जबकि GBoard में आपको भारत के बाहर की भाषाओँ का सपोर्ट भी मिल रहा है।

Swalekh 


यह ऐप 22 आधिकारिक भाषाओँ को सपोर्ट करता है और इसके फंक्शन भी यहाँ बताये गए अन्य ऐप्स के जैसे ही हैं। हालांकि, बीटा में मौजूद सुविधाओं में से एक को अपने डिवाइस पर ग्लाइड-टाइपिंग कार्यक्षमता लाने का लक्ष्य रखा गया है। यदि आपके पास अपनी पसंद के रूप में एक स्थानीय भाषा सेट है, तो ऐप चयनित स्थानीय भाषा में निकटतम शब्द में अंग्रेज़ी स्क्रिप्ट में टाइप किए गए शब्द स्वत: सही करेगा।


PramukhIME 


एप्लिकेशन 20 भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है और transliteration/phonetic कीबोर्ड के माध्यम से आसानी से टाइप करने में आपकी सहायता करता है। कीबोर्ड के भीतर एक त्वरित सहायता सुविधा है जो आपकी टाइपिंग आवश्यकताओं के लिए त्वरित संदर्भ बिंदु के रूप में कार्य करती है।

आप हमारे ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल या वेबसाइट पे जाकर देख सकते है और सब्सक्राइब कर सकते है रोज़ाना वीडियोस देखने लिए और ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे  आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट और फेसबुक पेज की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगी Website :- www.technomanitrick.com

Youtube Link :- Techno Mani

Monday, November 11, 2019

Cam Scanner New Features//How to use cam scanner// Scanner// Scan// Cam Scanner



Cam Scanner New Features//How to use cam scanner// Scanner// Scan// Cam Scanner

आज का समय कुछ ऐसा हो गया है कि हमे हर time अपने reports की जरूरत पड़ती है लेकिन हमारे पास इतना टाइम नहीं होता कि हम हर टाइम अपने archives को अपने साथ रखें या फिर उनकी photocopy करवाते रहें क्योंकि अगर हम उनकी photocopy करवा भी लेंगे तो हमे उन्हे उठा के रखना पड़ता है लेकिन हम ये चाहते हैं कि हमे हर time records को अपने पास भी न रखना पड़े और photocopy भी न करवानी पड़े तो इसके लिए हम आपको एक ऐसी application के बारे मे बताएँगे जिसमे आपका Time भी बच जाए तो उस application का नाम Cam Scanner है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Cam Scanner क्या है और इसका use क्या है और इसके नए फीचर्स के बारे मे

तो आपको हमारी ये post पूरी पढ़नी होगी.

Cam scanner
Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf

 

आपको तो पता ही है कि हमारे लिये आज के समय मे कहीं भी archives Submit करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो रहा है, अगर आज के समय मे आप किसी भी Center, College, School या कहीं admisson या structure apply करने के लिए हमे Documents Submit करने पड़ते हैं, लेकिन इसके अंदर हमे PDF फ़ाइल की जरूरत पड़ती है क्योंकि हम किसी के पास भी एक-एक record को नहीं भेज सकते तो इस application का ये भी advantage है कि इसके अंदर हम पूरी PDF फ़ाइल बना कर भेज सकते हैं जिसमे आप एक नहीं बहुत सारी PDF record बना सकते हैं और share कर सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपके Phone में या फिर workstation मे भी Cam Scanner हो तो इसके लिए आपको इसे download करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको play store मे जाना है.

यहाँ address bar मे Cam Scanner डालना है तो आपके सामने एक page open होगा उस पर आपको Cam scanner का लिंक मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है.

Camscanner को download करना है उसके बाद इसे introduce कर लें.

उसके बाद आपका Camscanner download हो जाएगा और उसके बाद direct इसका अलग से Folder जाएगा.

CamScanner ऐप एंड्रॉइड ओर आईओएस यूजर्स के बीच स्कैन डाक्यूमेंट्स को सेव कर के रखने के लिए एक पॉपुलर ऐप है। इस ऐप में आप अपने किसी भी तरह की डाक्यूमेंट्स को आसानी से स्कैन कर के डिजिटली स्टोर कर के रख सकते हैं। अब, CamScanner में कई नए फीचर्स जोड़ने की घोषणा की गई है। ये फीचर्स उपभोक्ताओं को अपने डॉक्यूमेंट्स की हाई क्वालिटी स्कैनिंग करते हुए हमेशा नया रखने का विकल्प देंगे। आईये जानते हैं इसके नए फीचर्स के बारे मे



इमेज से स्प्रेडशीट:

उपभोक्ता अब किसी डॉक्यूमेंट की फोटो लेकर इसे उसी समय स्प्रेडशीट में बदल सकते हैं।

 

बुक से -बुक:

उपभोक्ता आसानी से किताब की फोटो क्लिक कर के इसे स्कैन कर सकते हैं। तस्वीर लेने के बाद बाईं और दाईं ओर के पन्ने अपने आप खुल जाएंगे ताकि आप यूजर्स को बुक का पूरा अनुभव मिले। मुड़े हुए टेक्स्ट भी साफ दिखने के लिए सीधे हो जाएंगे।

 

पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन को स्कैन करें:

PPT शूटिंग मोड में यूजर्स प्रजेंटेशन को स्कैन करने की सुविधा देता है। इसमें कॉर्नर्स में भी यूजर्स को पूरी क्लैरिटी मिलेगी।

 

अपने सर्टिफिकेट को प्रिंट करें:

उपभोक्ता अपने सर्टिफिकेट को स्कैन कर सकते हैं और इसका प्रिंट ReadyView देख सकते हैं, साथ ही मुड़े हुए टेक्स्ट को भी सीधा कर सकते हैं।

 

सर्च करें और अनुवाद करें:

स्मार्ट ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) के जरिये उपभोक्ता अपने स्कैन किए दस्तावेज का कोई भी टेक्स्ट खोज सकते हैं और इसका 60 से अधिक भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं।

 
Cam Scanner New Features//How to use cam scanner// Scanner// Scan// Cam Scanner

ये सभी फीचर्स आज से ही VIP अकाउंट के लिए उपलब्ध होंगे। जिन यूजर्स के पास VIP अकाउंट है, वो फ्री में 10GB क्लाउड स्पेस में डाक्यूमेंट्स को रख सकते हैं। नए फीचर्स के बारे में CamScanner के मार्केटिंग डायरेक्टर मिलर विस्तार ने बताया की-CamScanner हमेशा विश्वस्तरीय, स्मार्ट डॉक्युमेंट प्रबंधन समाधान देने के लिए प्रयासरत रहती है। भारत जहां तेजी से डिजिटल होता जा रहा है, CamScanner सुनिश्चित करती है कि लागों को एक सरल, संपूर्ण मोबाइल स्कैनर समाधान मिल जाए ताकि वे आसानी से अपने डाक्यूमेंट्स को डिजिटल कर सकें ओर अलग-अलग प्लात्फ्रोम्स पर शेयर कर सकें। गूगल प्लेस्टोर, आईओएस ऐपस्टोर पर उपलब्ध CamScanner 200 से अधिक देशों में 37 करोड़ से अधिक डिवाइसेज पर इंस्टॉल किया जा चुका है। प्रति दिन इसके 50,000 उपभोक्ता बन रहे हैं।

 

आप हमारे ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल या वेबसाइट पे जाकर देख सकते है और सब्सक्राइब कर सकते है रोज़ाना वीडियोस देखने लिए और ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे  आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट और फेसबुक पेज की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगी Website :- www.technomanitrick.com

Youtube Link :- Techno Mani



ऋतिक रोशन की 'वॉर' का चला जादू, कमा डाले इतने करोड़

War Box Office Collection Day 29: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'वॉर' (War) तूफान बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रहा है.


War Box Office Collection Day 29: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'वॉर' (War) तूफान बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 'वॉर' को रिलीज हुए एक महीना पूरा हो चुका है, इसके बाद भी फिल्म का शानदार प्रदर्शन सिनेमाघरों में जारी है. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 'वॉर' ने बीते दिन 1 से 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. इस लिहाज से 'वॉर' (हिंदी वर्जन) 29वें दिन 302 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, इसके सभी वर्जन की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म 316 से 316.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है. 
Hrithik Roshan Tiger Shroff

गांधी जयंति के मौके पर शानदार ओपनिंग करने वाली 'वॉर' (War) ने अपनी कमाई से साल की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, सुल्तान और पद्मावत को पछाड़ते हुए वॉर हिंदी सिनेमा की सातवीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. खास बात तो यह है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'वॉर' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के साथ ही विदेशों में भी अपना खूब जादू चलाया. कमाई से इतर फिल्म अपने कंटेंट और कलाकारों के जरिए दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही है. खासकर ऋतिक और टाइगर की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस में काफी क्रेज देखने को मिला.
Hrithik Roshan Tiger Shroff
Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf
Third party image reference
बता दें कि फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की है. फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं. बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन. बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है. कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है. इन सबसे इतर दर्शकों को 'वॉर' (War) में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा.
Hrithik Roshan Tiger Shroff
Third party image reference
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट www.technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए




सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...