Wednesday, October 23, 2019

जूही चावला ने अबराम को पानी पीते देखा तो आया गुस्सा, बोलीं-शाहरुख खान के कान खींचने...

जूही चावला (Juhi Chawla) का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में जूही चावला ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के कान खींचने की बात तक कह डाली है.
जूही चावला (Juhi Chawla) का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में जूही चावला ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के कान खींचने की बात तक कह डाली है. जूही चावला के इस ट्वीट की वजह कोई और नहीं बल्कि अबराम (AbRam) हैं. जी हां, शाहरुख खान के बेटे अबराम को पानी पीते देख जूही चावला को ऐसा गुस्सा आया कि उन्होंने पापा शाहरुख खान के कान खींचने तक का मन बना लिया. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि एक पानी की बोतल है. जूही चावला ने ट्वीट के जरिये पूरा किस्सा शेयर किया है.

Sahrukh Khan
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf
जूही चावला (Juhi Chawla) का ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने लिखा हैः 'मुझे पहली बार तो लगा कि अबराम (AbRam) प्लास्टिक बोतल में पानी पी रहा है और मैं शाहरुख के कान खींचने को तैयार थी....लेकिन फिर मैंने देखा कि यह तो स्टील सिपर है. यह देखकर अच्छा लगा कि हमारी अगली पीढ़ी भी प्लास्टिक के बेहतर विकल्प को चुन रही है.' इस ट्वीट में जूही चावला ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी टैग किया है.

Sahrukh Khan

वैसे भी इन दिनों प्लास्टिक को लेकर जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं और बॉलीवुड सितारे पीएम नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर काफी एक्टिव भी हैं. जूही चावला ने भी इस ट्वीट में प्लास्टिक के बहिष्कार की बात ही कही है

Sahrukh Khan Juhi Chawala

आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए





No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...