बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेखा 'गली बॉय' का फेमस डॉयलाग बोलती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज भी अपने अंदाज और स्टाइल से फैन्स का दिल जीत लेती है. हाल ही में रेखा और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards) के दौरान का है. इस वीडियो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रेखा को अपनी फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' का फेमस डॉयलाग सिखा रही हैं. हालांकि इस डॉयलाग को रेखा ऐसे बोलती हैं कि सब हैरान रह जाते हैं और वहां बैठे फिल्मी सितारे जोरदार तालियां बजाते नजर आ रहे हैं.
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए शेयर किया गया है. इस वीडियो पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय' को ऑस्कर (Oscar) के लिए नॉमिनेट किया गया है.
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf
![]() |
Oscar Alia Bhatt Ranveer Singh वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने पापा महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सड़क 2 (Sadak 2)' में नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज होगी. इसके अलावा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)' में भी नजर आएंगी. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. |
![]() |
Gully Boy आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए |
![]() |
Rekha Alia Bhatt |
No comments:
Post a Comment