Wednesday, October 23, 2019

दीपिका के घर में रणवीर की नहीं चलती घर में उन्हें ऐसे एंट्री नहीं मिलती

रणवीर सिंह फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा अपने लुक और ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं। बेशक पहनावे की वजह से रणवीर का कई बार मजाक बन चुका हो, मगर वह कपड़ों के मामले में नए-नए प्रयोग करना नहीं छोड़ते। मगर अपनी ससुराल में रणवीर अपना यह शौक नहीं दिखा पाते। हाल ही में रणवीर की पत्नी दीपिका ने इस मामले में दिलचस्प खुलासा किया है। दीपिका का कहना है कि रणवीर जब उनके परिवार के साथ होते हैं तो उन्हें एक ड्रेसकोड फॉलो करना पड़ता है।
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf


Deepveer
अवॉर्ड समारोह और पार्टी में बेशक रणवीर कुछ भी पहनकर जाते हों मगर दीपिका के घर में उन्हें ऐसे एंट्री नहीं मिलती। ससुराल में रणवीर को चटक रंगों के कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है। दीपिका ने एक बातचीत में बताया कि जब रणवीर उनके घरवालों के साथ रहते हैं तो उन्हें पादुकोण फैमिली का ड्रेस कोड फॉलो करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जब वह मेरे परिवार से मिलते हैं तो वह सफेद शर्ट और ब्लू जींस पहनते हैं।

Ranveer and Deepika Padukone
इतना ही नहीं दीपिका के मायके में जब भी कोई इवेंट होता है तो भी रणवीर के लिए खास ड्रेसकोड होता है। दीपिका का कहना है कि फैमिली इवेंट में ब्लैक पैंट, ब्लू जींस, वाइट क्रिस्प शर्ट्स, राउंड नेक टी-शर्ट में से ही कुछ पहनना होता है। ऐसे में कपड़ों के मामले में मस्त रहने वाले रणवीर सिंह को दीपिका के परिवार में ड्रेसकोड का ध्यान रखना पड़त है।

Ranveer and Deepika Padukone
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए



आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए

View more


No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...