TikTok Top 10: इस वीडियो में एक लड़का Pubg पर प्रपोज करते नजर आ रहा है. लड़का बम फेक जो कारनामा करता है उसे देख आप हैरान रह जाएंगे.
टिकटॉक पर रोज कई वीडियो वायरल होते हैं. टिकटॉक (TikTok) में रोज की तरह आज भी कई मजेदार वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं. आज जो वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं उनमें हवा में लटके हुए लड़के का फुटबॉल खेलता हुआ वीडियो, Pubg पर प्रपोज करने का वीडियो और कई अन्य वीडियो शामिल है. इनमें से कई वीडियो को लाखों में लाइक्स मिले हैं. इन वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है. इन वीडियो को देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. तो देखिए आज के टिकटॉक टॉप 10 वीडियो (TikTok Top 10 Video)..
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf
1. हवा में लटक कर फुटबॉल खेलता लड़का
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का हवा में लटका हुआ है और फुटबॉल खेल रहा है. हैरानी की बात को ये है कि लड़का फुटबॉल को गिरने नहीं देता है.
Third party image reference
2. Pubg पर ऐसे किया प्रपोज
इस वीडियो में एक लड़का Pubg पर प्रपोज करते नजर आ रहा है. लड़का बम फेक जो कारनामा करता है उसे देख आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
3. क्यूट कैट
इस वीडियो में आप बेहद क्यूट बिल्ली को देख सकते हैं. बिल्ली काफी प्यारे एक्सप्रेशंस दे रही है. बता दें कि दुनिया भर में लोग बिल्लियों को पालते हैं.
Third party image reference
4. 'दिल मेरा ब्लास्ट' गाने पर दर्शन रावल ने किया परफॉर्म
इस वीडियो में सिंगर दर्शन रावल अपने गाने 'दिल मेरा ब्लास्ट' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर 1 लाख 80 हजार लाइक्स आ चुके हैं. ये वीडियो काफी शेयर भी हो रहा है.
5. गुरी का परफॉरमेंस
पंजाबी सिंगर इस वीडियो में अपने गानी 'जट्टी' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. 'जट्टी' गाने में टिक-टॉक की फेमस स्टार जन्नत जुबैर और गुरी हैं. ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है.
Third party image reference
6. 30 दिन में पाए डार्क सर्कल्स से छुटकारा
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे 30 दिन में डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाया जा सकता है. मेकअप एक्सपर्ट ने वीडियो में बड़ा ही जबरदस्त तरीका बताया है.
7. यम्मी बर्गर
चटपटे स्नैक्स में बर्गर मिल जाए तो क्या कहना. बर्गर अब भारतीय खान-पान का हिस्सा बन गया है. कभी नाश्ते में बर्गर चाहिए तो कभी लंच में बर्गर ही खाकर काम निपट जाता है.
8. पोकर खेलते नजर आए रणविजय सिंह
इस वीडियो में स्टार रणविजय सिंह पोकर खेलते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो इंडिया पोकर चैंपियनशिप का है. रणविजय के इस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
9. गरमागरम नूडल्स
बच्चों से लेकर बुजर्गों तक हर किसी को स्नैक्स में नूडल्स बहुत पसंद होते हैं. नूडल्स हर जगह आसानी से मिल जाते हैं. साथ ही इन्हें घर पर बनाना भी बहुत आसान है.
10. गोलकीपर ट्रेनिंग का वीडियो
इस वीडियो में आप 1 लड़के को गोलकीपर ट्रेंनिंग करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो में 2 लड़के इस ट्रेनिंग में मदद कर रहे हैं.
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए
No comments:
Post a Comment