Thursday, October 24, 2019

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने गोविंदा संग तुलना होने पर दिया ऐसा Reaction

प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल जोधपुर में निक जोनस संग शादी की थी। बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' जल्द ही 'द स्काई इज पिंक' फिल्म में नज़र आएंगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और हॉलीवुड के फेमस सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) की गोविंदा (Govinda) से तुलना होने के बाद वह रिएक्शन देने से पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें गोविंदा के साथ फिर से उनकी तुलना की गई है।

Govinda Nick Jhon Priyanka Chopra

पीले रंग के फ्रेम वाला चश्मा पहना है। निक का लुक भी काफी हद तक इससे मैच कर रहा है। फोटो शेयर करते हुए निक ने कैप्शन में लिखा है, 'एक्युरेट (सही)'।

गौरतलब है कि प्रियंका ने पिछले साल जोधपुर में निक संग शादी की थी। अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज वायरल होती रहती हैं।
Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf


Govinda Nick Jhon



प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'द स्काई इज पिंक' मूवी में नज़र आएंगी। इसमें फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा प्रियंका नेटफ्लिक्स की एक किड्स सुपरहीरो फिल्म में भी दिखाई देंगी। यह उनका इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है।

Govinda Nick Jhon Priyanka Chopra
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए




No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...