Vivo Z1x versus Vivo Z1 Pro versus Vivo Z5: हमने अपने इस लेख में आपकी सुविधा के लिए वीवो ज़ेड1एक्स की तुलना जुलाई में लॉन्च हुए वीवो ज़ेड1 प्रो और वीवो ज़ेड5 से की है, आइए जानते हैं...
Vivo Z1x versus Vivo Z1 Pro versus Vivo Z5: वीवो ज़ेड1एक्स कंपनी की वीवो ज़ेड सीरीज़ के अंतर्गत उतारा गया दूसरा स्मार्टफोन है। ऐसा प्रतीत होता है कि Vivo Z1x बीते महीने चीन में लॉन्च किए गए वीवो ज़ेड5 का ही भारतीय अवतार है। वीवो ज़ेड1एक्स की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 4,500 एमएएच बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उतारा गया है। Vivo Z1x Sale भारत में 13 सितंबर से शुरू होगी। हमने अपने इस लेख में आपकी सुविधा के लिए वीवो ज़ेड1एक्स की तुलना जुलाई में लॉन्च हुए Vivo Z1 Pro और Vivo Z5 से की है, आइए जानते हैं...
![]() |
Vivo Z1x, Vivo Z5 और Vivo Z1 Pro वीवो ज़ेड1एक्स के दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,990 रुपये में बेचा जाएगा। वीवो ने जानकारी दी है कि वीवो ज़ेड1एक्स फ्यूजन ब्लू और फैंटम पर्पल रंग में बिकेगा। सेल 13 सितंबर से फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ई-स्टोर पर शुरू होगी। |
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf

Vivo Z1 Pro (रिव्यू) की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। वीवो ज़ेड1 प्रो के तीनों कलर वेरिएंट हैं-मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू।
Vivo Z1x versus Vivo Z5 versus Vivo Z1 Pro particulars

तीनों ही वीवो स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आते हैं और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस पर चलते हैं। वीवो ज़ेड1एक्स और वीवो ज़ेड5 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। वीवो ज़ेड1 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है तो वहीं अन्य दोनों ही हैंडसेट में वाटरड्रॉप-नॉच है। Vivo Z1 Pro के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर हैं तो वहीं अन्य दोनों ही हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं।
तीनों ही Vivo स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Vivo Z1x में 6 जीबी रैम तो वहीं वीवो ज़ेड5 में 6 जीबी और 8 जीबी रैम और वीवो ज़ेड1 प्रो में 4 जीबी और 6 जीबी रैम है।
Vivo Z1x versus Vivo Z5 versus Vivo Z1 Pro cameras
https://youtu.be/E_4BJZ30PYI
वीवो ज़ेड1एक्स की सबसे अहम खासियत है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120.4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा है। और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है। रात में बेहतर तस्वीरों के लिए हैंडसेट एआई सुपर नाइट मोड से लैस है। कंपनी ने Vivo Z1x में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फ्रंट कैमरा एआई फेस ब्यूटी, लाइटनिंग, एआर स्टीकर्स, एआई फिल्टर्स जैसे फीचर से लैस है।
वीवो ज़ेड5 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.79 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
https://youtu.be/E_4BJZ30PYI
तीन रियर कैमरों से लैस है Vivo Z1 Pro। पिछले हिस्से पर एफ/1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।
Vivo Z1x versus Vivo Z5 versus Vivo Z1 Pro बैटरी क्षमता, स्टोरेज और कनेक्टिविटी
वीवो ज़ेड1एक्स में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। Vivo Z5 की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 22.5 वॉट की फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्न�
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए
No comments:
Post a Comment