Thursday, April 22, 2021

Traditional आउटफिट में Neha Kakkad का गॉर्जियस लुक, जानें कितनी है साड़ी की कीमत

 ट्रेडिशनल आउटफिट में नेहा कक्कड़ का गॉर्जियस लुक, जानें कितनी है साड़ी की कीमत 


मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों से लेकर तस्वीरों के कारण चर्चा का विषय बनी रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरों-वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. नेहा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है. 





सिंगर ने अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में काफी जगह बनाई है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है नेहा ने फ्लोरल प्रिंट की ब्लू साड़ी कैरी की हुई है, जिसमे वे काफी प्यारी लग रही हैं. इस साड़ी कि कीमत की बात करें तो ये 15 हजार की है. 


अगर आप भी नेहा जैसी साड़ी अपने वार्डरॉब में रखना चाहते हैं तो ये Muksweta की वेबसाइट पर उपलब्ध है. नेहा का ये ट्रेडिशनल लुक सभी को बेहद पसंद आ रहा है,जिसके कारण उनकी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. 





फोटोज को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, "इंडियन आइडल से मुझे प्यार है, साड़ी कैसी लगती है मुझ पर?" आपको बता दें नेहा ने ये आउटफिट इंडियन आइडल के किसी एपिसोड के दौरान पहना था. 


तस्वीरों में देखा जा सकता है वे काफी बेहतरीन पोज दे रही हैं. उनकी हर एक पिक्चर काफी कमाल की है. नेहा के फैंस इन तस्वीरों पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं साथ में प्रतिक्रियां भी. 





फोटोज पर नेहा के पति रोहनप्रीत ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे तुमसे प्यार है" साथ में कई सारी हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर की. इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए नेहा को खूबसूरत बताया तो दूसरे यूजर ने लिखा, "साड़ी आप पर काफी अच्छी लगती है".

No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...