26 अप्रैल को सात फेरे लेंगे सुगंधा मिश्रा-संकेत भोसले, जानें डिटेल्स
द कपिल शर्मा शो की पॉपुलर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा एक दिन बाद कॉमेडियन संकेत भोसले संग सात जन्मों के बंधन में बंधने वाली हैं. उन्होंने अपनी शादी की तारीख और वेन्यू की डिटेल शेयर की है. इसी के साथ सुगंधा को चारों तरफ से फैंस और सेलेब्स की बधाईयां मिल रही है.
जानें कहां और कब होगी सुगंधा और संकेत की शादी. सुगंधा मिश्रा ने वेडिंग कार्ड साझा कर बताया कि उनकी शादी 26 अप्रैल को पंजाब के जालंधर में होने वाली है.
सुगंधा ने ये भी कहा कि कोरोना नियमों के कारण उनकी शादी में मेहमान नहीं आ पाएंगे. सबकुछ नॉर्मल होने के बाद सभी के साथ मिलकर पार्टी करने की भी बात उन्होंने कही है.
पिछले दिनों सुगंधा ने संकेत के साथ अपनी प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें साझा की थी. इनमें सुगंधा और संकेत की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी. ये फोटोज इंस्टा पर शेयर करते ही वायरल हो गए थे.
लोग इन तस्वीरों को सुगंधा की सगाई की फोटोज समझ रहे थे. बाद में सुगंधा ने स्पॉटबॉय संग बातचीत में बताया कि ये उनकी प्री-वेडिंग फोटोशूट थी. कॉमेडियन ने बताया था कि उनकी सगाई और शादी एक ही दिन होगी.
इंटरव्यू में सुगंधा ने संकेत के बारे में भी बताया था. उन्होंने संकेत के साथ अपने रिश्ते की बात करते हुए कहा था कि हंसना सेहत के लिए अच्छा है और संकेत इसके डॉक्टर हैं. वहीं कॉमेडियन संकेत भोसले ने भी सुगंधा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था,
'मुझे अपनी सनशाइन मिल चुकी है.' कहना गलत नहीं होगा कि संकेत और सुगंधा एक दूसरे के लिए ही बने हैं. मालूम हो कि सुगंधा मिश्रा, जालंधर की रहने वाली हैं.यही वजह है कि उनकी शादी भी होमटाउन से हो रही है.
कोरोना के बढ़ते केसेज के आधार पर सरकार के फैसले के तहत, अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुगंधा और संकेत की शादी एक फैमिली अफेयर होगी.
संकेत और सुगंधा के रिलेशनशिप को लेकर कई बार खबरें सामने आई हैं. दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट भी इस बात को हवा देते थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई बयान जारी नहीं किया था.
No comments:
Post a Comment