'बचना ए हसीनो' की वो क्यूट लड़की मिनीषा लांबा, एक नाइट क्लब में रेयान से टकराई थी पहली नजर
'बचना ए हसीनो' की ऐक्ट्रेस मिनीषा (Minissha Lamba) का फिल्मी करियर काफी लंबा भले न रहा हो, लेकिन अपनी क्यूटनेंस और खूबसूरती से आज भी दर्शकों के दिलों में छाई हैं।
बचना ऐ हसीनो' फेम ऐक्ट्रेस मिनिषा लांबा (Minissha Lamba)का करियर भले इंडस्ट्री में ज्यादा लंबा न चला हो, लेकिन अपनी खूबसूरती से उन्होंने फैन्स का दिल खूब जीता। साल 2005 में 'यहां' से बॉलिवुड में एंट्री करने वाली मिनीषा की इसी साल 'कॉर्पोरेट' भी रिलीज़ हुई। इसके बाद 'हनीमून ट्रैवल्स प्रा. लि.', 'वेल डन अब्बा', 'बचना ए हसीनो', 'भेजा फ्राई' जैसी की फिल्मों में नजर आईं। मिनीषा की आखिरी फिल्म साल 2017 में 'भूमि' आई और इसके बाद वह बॉलिवुड से दूर हैं। इन दिनों मिनीषा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और तलाक के बाद अपनी लाइफ को अपने हिसाब से जी रही हैं।
'बचना ऐ हसीनो' फेम ऐक्ट्रेस मिनिषा लांबा (Minissha Lamba)का करियर भले इंडस्ट्री में ज्यादा लंबा न चला हो, लेकिन अपनी खूबसूरती से उन्होंने फैन्स का दिल खूब जीता। साल 2005 में 'यहां' से बॉलिवुड में एंट्री करने वाली मिनीषा की इसी साल 'कॉर्पोरेट' भी रिलीज़ हुई। इसके बाद 'हनीमून ट्रैवल्स प्रा. लि.', 'वेल डन अब्बा', 'बचना ए हसीनो', 'भेजा फ्राई' जैसी की फिल्मों में नजर आईं। मिनीषा की आखिरी फिल्म साल 2017 में 'भूमि' आई और इसके बाद वह बॉलिवुड से दूर हैं। इन दिनों मिनीषा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और तलाक के बाद अपनी लाइफ को अपने हिसाब से जी रही हैं।
साल 2013 में मिनीषा की लाइफ में रेयान थाम की एंट्री हुई, जो पूजा बेदी का कजिन हैं। मिनिषा और रेयान थाम की मुलाकात मुंबई जुहू के एक नाइट क्लब Trilogy में हुई थी। हालांकि, मिनीषा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि रेयान ने उन्हें कई बार इग्नोर किया था। इसके कुछ दिनों बाद दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई और वहीं से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।
मिनीषा ने बताया था कि उन्हें यह पता नहीं कि यह पहली नजर का प्यार था लेकिन इतना जरूर पता था कि पहली नजर में उन्हें पसंद करने लगी थीं। कुछ महीने की डेटिंग के बाद ही मिनीषा को लगने लगा था कि रेयान उनके लिए ही बने हैं। इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और करीब 2 साल तक यह रिश्ता यूं ही चलता रहा।
6 जुलाई साल 2015 के मिनीषा लांबा ने रेयान थाम से शादी रचा ली थी, जो पूजा बेदी के कजिन हैं। दरअसल पूजा बेदी ने ही यह खबर सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि मिनीषा उनकी फैमिली का हिस्सा बन गई हैं। दरअसल उस वक्त 7 जुलाई 2015 को शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी की खबरें मीडिया पर खूब रही थीं और अचानक मिनीषा की शादी की खबर ने सबको काफी हैरान किया था।
शादी के कुछ साल बाद ही रिश्तों में उठा-पटक आने लगी थी। करीब 3 साल बाद दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे थे। आखिरकार एक वक्त ऐसा आ ही गया कि दोनों में से कई मुड़ने को तैयार नहीं थे और उन्होंने अपना रास्ता वहीं से अलग बनाना शुरू कर दिया।
कहा-दोबारा प्यार के लिए हैं तैयार
हालांकि, इस शादी के 5 साल बाद साल 2020 में मिनीषा रेयान से अलग हो गईं। इस दौरान मिनीषा और रेयान दोनों ने अपने रिलेशनशिप की उठापटक को लेकर कभी कुछ नहीं कहा। हालांकि, तलाक के बाद मिनीषा ने अपने इंटरव्यू में इतना जरूर कहा था कि वह फिर से प्यार में पड़ने को लेकर बिल्कुल ओपन हैं।
उन्होंने कहा था, 'लाइफ चलती रहती है और सबसे जरूरी चीज खुश रहना है। यदि लग रहा हो कि कुछ सही नहीं चल रहा है तो खुशी से अलग हो जाएं। अलग होने का मतलब यह नहीं कि कोई धब्बा लगा हो।' उन्होंने कहा था कि वह फिर से प्यार के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
मिनीषा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। मिनीषा अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करती हैं। हालांकि, फैन फॉलोइंग की बात करें तो यह करीब 5 लाख से अधिक है।



No comments:
Post a Comment