Thursday, April 8, 2021

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के घर के बाहर कैमरे के कैप्चर हुईं उनकी कई स्टाइलिश तस्वीरें।

 मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ईस्टर पर ऐक्ट्रेस के पैरंट्स के घर पहुंचे। इस दौरान घर के बाहर कैमरे के कैप्चर हुईं उनकी कई स्टाइलिश तस्वीरें। मलाइका इस मौके पर यलो आउटफिट में कमाल दिख रही थीं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उन्हें साथ देख एक बार फिर से लोग ऊटपटांग कॉमेंट करते दिखे हैं,यहां बता दें कि मलाइका की मां , Joyce Polycarp मलयाली कैथलिक हैं, जबकि पापा अनिल अरोड़ा पंजाबी हैं। हालांकि, जब मलाइका 11 साल की थीं तभी उनके माता-पिता अलग हो गए। ईस्टर के मौ


के पर मलाइका अपनी मां के घर पहुंचीं। 




No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...