Maharatshtra Lockdown Update: महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन तय! CM उद्धव ठाकरे आज कर सकते हैं ऐलान
Complete Lockdown In Maharashtra? महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन (Maharashtra Complete Lockdown News) लगाया जा सकता और इसकी घोषणा आज हो सकती है.
Complete Lockdown In Maharashtra? देश में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो चुका है. महाराष्ट्र इससे सबसे ज्यादा बेहाल है. यहां हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है. कोरोना के कहर को देखते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं. सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) भी लगाया हुआ है. हालांकि इन सबके बाद भी कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. इन सबके बीच ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन (Maharashtra Complete Lockdown News) लगाया जा सकता और इसकी घोषणा आज होगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आज कोविड टास्क फोर्स के साथ अहम बैठक है, जिसके बाद इसकी घोषणा की जा सकती है. Additionally Read - Full Lockdown in Maharashtra Updates: महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन लगेगा या नहीं? मंत्री ने कहा, कल फैंसला लेंगे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
बताया जा रहा है कि कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक में ही कंप्लीट लॉकडाउन की अवधि को लेकर भी फैसला होगा. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में 15 दिन के लिए कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है. बैठक में इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि इस दौरान क्या-क्या छूट रहेंगी और क्या-क्या पाबंदियों के जद में रहेंगे.
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के शनिवार को संकेत दिये और उन्होंने जीवन बचाने और कोरोना के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने की बात कही. राज्य में कोविड-19 के हालात पर चर्चा के लिए डिजिटल तरीके से आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार गरीबों, मजदूरों और दिहाड़ी मजदूरों की जीविका का समाधान भी निकालेगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में ठाकरे के हवाले से कहा गया, 'मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अगर हमने लॉकडाउन लगाने पर आज फैसला नहीं लिया तो, कल लॉकडाउन जैसी स्थिति अपने-आप पैदा हो जाएगी. आज हालात बिगड़ रहे हैं. हम राज्य में कोविड-19 विशेषज्ञ कार्यबल के गठन पर विचार कर रहे हैं.'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'एक ओर जहां जनता की भावनाएं हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण महामारी है, ऐसे में अगर आप यह जंग जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना होगा.' शनिवार तक महाराष्ट्र में 33,43,951 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से अभी तक 57,638 लोगों की मौत हुई है और 5,36,682 लोगों का इलाज चल रहा है.
इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री-अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, दिलीप वलसे पाटिल, एकनाथ शिंदे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, अमित देशमुख के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत पाटिल और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने बैठक में मौजूदा हालात की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के चक्र को तोड़ना है तो सख्त पाबंदियां लगानी होंगी. हमें पहले जीवन रक्षा को प्राथमिकता देनी होगी. अगर यह स्वास्थ्य आपातकाल है, तो ऐसे में नागरिकों का स्वास्थ्य और कल्याण पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'पिछले साल लॉकडाउन में लोग अपने घरों में थे, जिससे मरीजों और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना आसान था. अब जबकि सबकुछ खुल चुका है, केन्द्र को इन दिक्कतों को समझना चाहिए.' ठाकरे ने राज्य में टीकाकरण को विस्तार देने पर भी जोर दिया.
No comments:
Post a Comment