सुशांत की मौत के बाद साहिल खान का खुलासा, मुझे भी फिल्मों से निकलवाया गया
साहिल ने लिखा-बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी पहली फिल्म स्टाइल के बाद इंडिया के टॉप फिल्म मैगजीन के कवर पर सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ फोटो छपे.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड का स्याह सच निकल कर सामने आ रहा है. ग्लैमर और चमक-दमक भरी दुनिया के पीछे क्या कुछ दर्शकों की नजर से छिपा रह जाता है ये कड़वा सच धीरे-धीरे लोगों के सामने आ रहा है. तमाम सेलेब्स पोस्ट करके बॉलीवुड में खुद के साथ हुए अन्यायों की कहानी शेयर कर रहे हैं.
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf
फिल्म स्टाइल से मशहूर हुए एक्टर साहिल खान ने भी एक पोस्ट करके अपनी कहानी शेयर की है और सलमान खान व शाहरुख खान पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है. साहिल ने स्टारडस्ट मैगजीन का वो कवर पेज शेयर किया है जिसमें उनकी तस्वीर शाहरुख खान और सलमान खान के साथ छपी थी. उनकी तस्वीर के नीचे लिखा गया था कि शहर में एक नया खान आ गया है
साहिल ने लिखा, "फिर भी वो मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे और फिर कई फिल्मों से मुझे निकलवा दिया, नाम बड़े और दर्शन छोटे, गेस करो कौन?? मुझे आज उनसे जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा असली चेहरा दिखा दिया. दुनिया के वो लोग नई टैलेंट्स से कितना डरते हैं. साहिल ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार क्योंकि कोई आने ही नहीं देता, इस बारे में सोचिएगा."
आप हमारे ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल या वेबसाइट पे जाकर देख सकते है और सब्सक्राइब कर सकते है रोज़ाना वीडियोस देखने लिए और ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट और फेसबुक पेज की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगी Website https://frontnewsdaily4u.blogspot.com
Youtube Link :- Techno Mani
No comments:
Post a Comment