Cam Scanner New Features//How to use cam scanner// Scanner// Scan// Cam Scanner
आज का समय कुछ ऐसा हो गया है
कि हमे हर time अपने reports की जरूरत पड़ती है लेकिन हमारे पास इतना टाइम नहीं होता
कि हम हर टाइम अपने archives को अपने साथ रखें या फिर उनकी photocopy करवाते रहें क्योंकि
अगर हम उनकी photocopy करवा भी लेंगे तो हमे उन्हे उठा के रखना पड़ता है लेकिन हम ये
चाहते हैं कि हमे हर time records को अपने पास भी न रखना पड़े और photocopy भी न करवानी
पड़े तो इसके लिए हम आपको एक ऐसी application के बारे मे बताएँगे जिसमे आपका Time भी
बच जाए तो उस application का नाम Cam Scanner है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि
Cam Scanner क्या है और इसका use क्या है और इसके नए फीचर्स के बारे मे
तो आपको हमारी ये post पूरी पढ़नी होगी.
![]() |
Cam scanner |
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf
आपको तो पता ही है कि हमारे लिये आज के समय मे कहीं भी
archives Submit करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो रहा है, अगर आज के समय मे आप किसी भी
Center, College, School या कहीं admisson या structure apply करने के लिए हमे
Documents Submit करने पड़ते हैं, लेकिन इसके अंदर हमे PDF फ़ाइल की जरूरत पड़ती है क्योंकि हम किसी के पास भी एक-एक
record को नहीं भेज सकते तो इस application का ये भी
advantage है कि इसके अंदर हम पूरी PDF फ़ाइल बना कर भेज सकते हैं जिसमे आप एक नहीं बहुत सारी PDF record बना सकते हैं और
share कर सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपके Phone में या फिर
workstation मे भी Cam Scanner हो तो इसके लिए आपको इसे
download करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको play store मे जाना है.
यहाँ address bar मे
Cam Scanner डालना है तो आपके सामने एक page open होगा उस पर आपको
Cam scanner का लिंक मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है.
Camscanner को download करना है उसके बाद इसे
introduce कर लें.
उसके बाद आपका
Camscanner download हो जाएगा और उसके बाद direct इसका अलग से
Folder आ जाएगा.
CamScanner
ऐप एंड्रॉइड ओर आईओएस यूजर्स के बीच स्कैन डाक्यूमेंट्स को सेव कर के रखने के लिए एक पॉपुलर ऐप है। इस ऐप में आप अपने किसी भी तरह की डाक्यूमेंट्स को आसानी से स्कैन कर के डिजिटली स्टोर कर के रख सकते हैं। अब,
CamScanner में कई नए फीचर्स जोड़ने की घोषणा की गई है। ये फीचर्स उपभोक्ताओं को अपने डॉक्यूमेंट्स की हाई क्वालिटी स्कैनिंग करते हुए हमेशा नया रखने का विकल्प देंगे। आईये जानते हैं इसके नए फीचर्स के बारे मे
इमेज से स्प्रेडशीट:
उपभोक्ता अब किसी डॉक्यूमेंट की फोटो लेकर इसे उसी समय स्प्रेडशीट में बदल सकते हैं।
बुक से ई-बुक:
उपभोक्ता आसानी से किताब की फोटो क्लिक कर के इसे स्कैन कर सकते हैं। तस्वीर लेने के बाद बाईं और दाईं ओर के पन्ने अपने आप खुल जाएंगे ताकि आप यूजर्स को बुक का पूरा अनुभव मिले। मुड़े हुए टेक्स्ट भी साफ दिखने के लिए सीधे हो जाएंगे।
पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन को स्कैन करें:
PPT शूटिंग मोड में यूजर्स प्रजेंटेशन को स्कैन करने की सुविधा देता है। इसमें कॉर्नर्स में भी यूजर्स को पूरी क्लैरिटी मिलेगी।
अपने सर्टिफिकेट को प्रिंट करें:
उपभोक्ता अपने सर्टिफिकेट को स्कैन कर सकते हैं और इसका प्रिंट
ReadyView देख सकते हैं, साथ ही मुड़े हुए टेक्स्ट को भी सीधा कर सकते हैं।
सर्च करें और अनुवाद करें:
स्मार्ट ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन (ओसीआर) के जरिये उपभोक्ता अपने स्कैन किए दस्तावेज का कोई भी टेक्स्ट खोज सकते हैं और इसका
60 से अधिक भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं।

Cam Scanner New Features//How to use cam scanner// Scanner// Scan// Cam Scanner
![]() |
Cam Scanner New Features//How to use cam scanner// Scanner// Scan// Cam Scanner |
ये सभी फीचर्स आज से ही
VIP अकाउंट के लिए उपलब्ध होंगे। जिन यूजर्स के पास
VIP अकाउंट है, वो फ्री में
10GB क्लाउड स्पेस में डाक्यूमेंट्स को रख सकते हैं। नए फीचर्स के बारे में
CamScanner के मार्केटिंग डायरेक्टर मिलर विस्तार ने बताया की-CamScanner
हमेशा विश्वस्तरीय, स्मार्ट डॉक्युमेंट प्रबंधन समाधान देने के लिए प्रयासरत रहती है। भारत जहां तेजी से डिजिटल होता जा रहा है,
CamScanner सुनिश्चित करती है कि लागों को एक सरल, संपूर्ण मोबाइल स्कैनर समाधान मिल जाए ताकि वे आसानी से अपने डाक्यूमेंट्स को डिजिटल कर सकें ओर अलग-अलग प्लात्फ्रोम्स पर शेयर कर सकें। गूगल प्लेस्टोर, आईओएस ऐपस्टोर पर उपलब्ध
CamScanner 200 से अधिक देशों में 37 करोड़ से अधिक डिवाइसेज पर इंस्टॉल किया जा चुका है। प्रति दिन इसके
50,000 उपभोक्ता बन रहे हैं।
आप हमारे ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल या वेबसाइट पे जाकर देख सकते है और सब्सक्राइब कर सकते है रोज़ाना वीडियोस देखने लिए और ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट और फेसबुक पेज की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगी Website :- www.technomanitrick.com
Youtube Link :- Techno Mani
No comments:
Post a Comment