Sunday, November 24, 2019

BJP bid - Shiv Sena breaks the alliance and do grand scale, will prove majority//बीजेपी बोली- शिवसेना ने गठबंधन तोड़कर किया महापाप, साबित करेंगे बहुमत

बीजेपी बोली- शिवसेना ने गठबंधन तोड़कर किया महापाप, साबित करेंगे बहुमत

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर जारी घमासान के बीच रविवार को मुंबई में बीजेपी की बैठक हुई. इसके बाद बीजेपी के विधायक आशीष शेल्लार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर तीखा हमला बोला.
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर जारी घमासान के बीच रविवार को मुंबई में बीजेपी की बैठक हुई. इसके बाद बीजेपी के विधायक आशीष शेल्लार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने शिवसेना पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बहुमत दिया था, लेकिन शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है.
बीजेपी की बैठक 

Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf

शेल्लार ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों को त्याग दिया है. जनादेश का अपमान करके महापाप किया है. उन्होंने कहा कि twenty three नवंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. विधानसभा में बीजेपी विश्वासमत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि विधायकों के साथ मीटिंग में फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति तय की गई है.
आशीष शेल्लार 

आशीष शेल्लार ने कहा कि बीजेपी को समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायकों की अलग से एक बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए रणनीति पर चर्चा होगी. हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक में 118 विधायक साथ होने का पार्टी ने दावा किया था. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के one zero five विधायक जीते हैं. इसके अलावा बीजेपी कुछ निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है.
देवेंद्र फडणवीस 

आप हमारे ऐसे ही वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल या वेबसाइट पे जाकर देख सकते है और सब्सक्राइब कर सकते है रोज़ाना वीडियोस देखने लिए और ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे  आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट और फेसबुक पेज की लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगी Website :- www.technomanitrick.com



Youtube Link :- Techno Mani

No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...