Jio Video Call Assistant: इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC) के पहले ही दिन जियो ने अपने जियो वीडियो कॉल असिस्टेंट से पर्दा उठा दिया था। Jio का कहना है कि एआई आधारित बॉट को 4जी फोन पर एक्सेस किया जा सकता है, इसके लिए यूज़र को किसी अन्य ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल नहीं करना होगा। Reliance Jio का दावा है कि बॉट कस्टर सपोर्ट से जुड़े मामले में नई क्रांति ला सकता है। रिलायंस जियो ने जियो बॉट मैकर टूल से भी पर्दा उठाया है, यह छोटी संस्थानों को खुद के बॉट्स क्रिएट करने में मदद करेगा।
![]() |
Jio रिलायंस जियो के अनुसार, जियो वीडियो कॉल असिस्टेंट सुनने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है और उपयुक्त तरीके से ग्राहकों के सवालों का जवाब देता है। जियो ने बताया कि बॉट सटीक तरीके से यूज़र्स के सवालों का जवाब देता रहे इसलिए ऑटो-लर्निंग फीचर दिया गया है। छोटी कंपनियां बिना किसी कोडिंग और कम से कम प्रयास के भी खुद के एआई आधारित बॉट को Jio Bot Maker टूल की मदद से बना सकते हैं। |
![]() |
Jio आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियो वीडियो कॉल असिस्टेंट को Jio ने यूएस बेस्ड Radisys कंपनी के साथ मिलाकर डेवलप किया है। जियो का दावा है कि यह ग्राहकों के कॉल और जियो का दावा है कि इस बॉट की मदद से ग्राहकों को कभी ना खत्म होने वाली कॉल और आईवीआर होल्ड टाइम से छुटकारा मिल जाएगा। यह बॉट उन बिजनेस हाउस के लिए भी फायदेमंद साबित होगा जो बार-बार ग्राहकों के एक ही किस्म के सवाल से परेशान रहते हैं। यह बॉट कई भाषाओं को सपोर्ट करता है। Read all new article related topic :- gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf |
![]() |
Jio |
No comments:
Post a Comment