Wednesday, October 23, 2019

जियो अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाया है, लिमिटेड पीरियड ऑफर.

जियो अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाया है. कंपनी ने ग्राहकों को 30 मिनट का फ्री टॉक टाइम देना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार अपने फोन रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 30 मिनट का फ्री टॉकटाइम मिलेगा. यह वन-टाइम ऑफर प्लान की घोषणा के बाद से पहले 7 दिनों के लिए ही उपलब्ध होगा.

Jio

Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf
जियो के इस लिमिटेड पीरियड ऑफर को हालिया फैसले के 48 घंटे से भी कम समय में पेश किया गया है. अपने पैक रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को मैसेज के जरिए इसकी जानकारी दी गई है. रिलायंस जियो ने 9 अक्टूबर को IUC चार्ज की घोषणा की थी, जिसमें बताया गया कि जियो के ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल के लिए प्रति मिनट 6 पैसे देने होंगे. वजह बताते हुए जियो ने कहा कि चूंकि ट्राई आईयूसी (IUC) के तहत 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करती है, इसलिए कंपनी अब यह चार्ज ग्राहकों से लेगी.रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस लिमिटेड पीरियड ऑफर को हालिया फैसले के 48 घंटे से भी कम समय में पेश किया गया है.

Jio
इस ऐलान के साथ ही जियो ने दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए नए प्लान्स भी जारी कर दिए हैं. इसके लिए जियो ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के प्लान्स जारी किए हैं. 10 रुपये के प्लान में यूज़र्स को दूसरे नेटवर्क पर 124 मिनट की कॉलिंग जबकि 20 रुपये में 249 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलेगी.

Jio
वहीं 50 रुपये में 656 मिनट और 100 रुपये वाले प्लान में 1362 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलेगी. हालांकि इसकी भरपाई के लिए कंपनी इसी के मूल्य के बराबर डेटा यूज़र्स को देगी. 10 रुपये के टॉपअप पर 1 जीबी, 20 रुपये पर 2 जीबी, 50 रुपये पर 5 जीबी और 100 रुपये पर 10 जीबी डेटा मिलेगा.
जियो अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाया है. कंपनी ने ग्राहकों को 30 मिनट का फ्री टॉक टाइम देना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार अपने फोन रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 30 मिनट का फ्री टॉकटाइम मिलेगा. यह वन-टाइम ऑफर प्लान की घोषणा के बाद से पहले 7 दिनों के लिए ही उपलब्ध होगा.
Third party image reference
जियो के इस लिमिटेड पीरियड ऑफर को हालिया फैसले के 48 घंटे से भी कम समय में पेश किया गया है. अपने पैक रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को मैसेज के जरिए इसकी जानकारी दी गई है. रिलायंस जियो ने 9 अक्टूबर को IUC चार्ज की घोषणा की थी, जिसमें बताया गया कि जियो के ग्राहकों को दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल के लिए प्रति मिनट 6 पैसे देने होंगे. वजह बताते हुए जियो ने कहा कि चूंकि ट्राई आईयूसी (IUC) के तहत 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज करती है, इसलिए कंपनी अब यह चार्ज ग्राहकों से लेगी.रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इस लिमिटेड पीरियड ऑफर को हालिया फैसले के 48 घंटे से भी कम समय में पेश किया गया है.
Third party image reference
इस ऐलान के साथ ही जियो ने दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए नए प्लान्स भी जारी कर दिए हैं. इसके लिए जियो ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के प्लान्स जारी किए हैं. 10 रुपये के प्लान में यूज़र्स को दूसरे नेटवर्क पर 124 मिनट की कॉलिंग जबकि 20 रुपये में 249 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलेगी.
Third party image reference
वहीं 50 रुपये में 656 मिनट और 100 रुपये वाले प्लान में 1362 मिनट की कॉलिंग सुविधा मिलेगी. हालांकि इसकी भरपाई के लिए कंपनी इसी के मूल्य के बराबर डेटा यूज़र्स को देगी. 10 रुपये के टॉपअप पर 1 जीबी, 20 रुपये पर 2 जीबी, 50 रुपये पर 5 जीबी और 100 रुपये पर 10 जीबी डेटा मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...