प्रियंका इस फिल्म की कई स्क्रीन्स को अमेरिका में होस्ट करेंगी. बता दें कि प्रियंका रणवीर सिंह और जोया अख्तर के साथ दिल धड़कने दो में काम कर चुकी हैं.
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय ना केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही बल्कि इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की आधिकारिक फिल्म के तौर पर एंट्री कर चुकी है. फिल्म के कई फैंस इस फिल्म को ऑस्कर में करिश्मा करने की उम्मीद कर रहे हैं और इनमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं.
![]() |
Ranveer singh |
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf
Third party image reference
एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका इस फिल्म की कई स्क्रीनिंग्स को अमेरिका में होस्ट करेंगी. बता दें कि प्रियंका रणवीर सिंह और जोया अख्तर के साथ दिल धड़कने दो में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर, फरहान अख्तर और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे भी नजर आए थे. जोया के साथ बॉन्डिंग के चलते ही वे इस फिल्म को प्रमोट करने की काफी कोशिशें कर रही हैं. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वे इस साल के अंत तक इस फिल्म की स्क्रीनिंग्स को अमेरिका के कई हिस्सों में दिखाना चाहती हैं. माना जा रहा है कि इन स्क्रीनिंग्स में प्रियंका के हॉलीवुड के करीबी दोस्त भी शामिल हो सकते हैं.
![]() |
Ranveer singh |
Third party image reference
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा पिछली बार शोनाली बोस की फिल्म दि स्काई इज पिंक में नजर आईं थी. इस फिल्म में फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित सर्राफ जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है वही रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक बार फिर करण जौहर की फिल्म तख्त में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. रणवीर इसके अलावा अपनी फिल्म 83 को लेकर भी काफी उत्साहित हैं वही आलिया इस समय महेश भट्ट और अयान मुखर्जी की फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए
View more
View more
No comments:
Post a Comment