कपिल शर्मा (Kapil Sharma) बॉलीवुड सिंगर के चेहरे का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात तो यह है कि बॉलीवुड सिंगर की तरफ से भी उन्हें करारा जवाब मिला.
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf
![]() |
| Kapil Shrama इस वीडियो में कॉमेडी किंग बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि उदित नारायण ने भी कपिल शर्मा को करारा जवाब दिया. दोनों का यह धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. |
![]() |
| Kapil Sharma दरअसल, वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उदित नारायण (Udit Narayan) से कहते हैं, 'सर आपकी जितनी जादुई और मखमली आवाज है, उतने ही प्यारे आप हैं. आपका चेहरा भी इतना मासूम है कि इसे देखकर लगता है कि इन्होंने कभी किसी के पैसे नहीं मारे होंगे.' कपिल की यह बात सुनकर उदित नारायण ने कहा कि यह आपने बिल्कुल सही कहा. इसके बाद उदित नारायण ने कपिल शर्मा की बात का जवाब देते हुए कहा, 'आपको तो शेयर करने की जरूरत ही नहीं है, सुना है एक-एक एपिसोड के एक-एक करोड़ रुपये लेते हैं.' उदित नारायण की यह बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह के ठहाकों से पूरा माहौल गूंज उठता है. |
![]() |
| Kapil Shrama कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कार्यक्रम में दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता भी 'द कपिल शर्मा शो' (Kapil Sharma) में आई थीं, जिन्होंने कपिल के साथ मिलकर खूब हंसी मजाक किया. इसका भी एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है, जिसमें कपिल शर्मा के एक फैन गोविंदा का डायलॉग बोलने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह डायलॉग नहीं बोल पाते, जिसे देखकर गोविंदा और उनकी पत्नी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं. वहीं, दूसरी और कपिल शर्मा फैन से हंसी-मजाक करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. |
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए
View more
View more



No comments:
Post a Comment