किरण खेर की कैंसर से जंग जारी, लगवाई वैक्सीन, पहली बार हुईं स्पॉट
अनुपम ने इंस्टाग्राम पर वैक्सीन सेंटर से फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. एक्टर ने वैक्सीन लगवाते हुए अपना वीडियो डाला है. इसी के बाद फोटोज की कड़ी में किरण खेर की लेटेस्ट तस्वीर भी साझा की है. सफेद आउटफिट पहने, मुंह पर मास्क, हाथ में प्लास्टर लगाए किरण एकदम अलग नजर आ रही हैं.
जहां पहले किरण का खिलखिलाता चेहरा सभी ने देखा था, अब उनमें बदलाव नजर आ रहा है. गौरतलब है कि किरण खेर ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं. कुछ समय पहले किरण खेर के साथी और बीजेपी चंडीगढ़ के मेंबर अरुण सूद ने एक स्पेशल प्रेस कॉन्फरेंस में किरण की बीमारी के बारे में खुलासा किया.
सूद ने बताया था कि पिछले साल 11 नवंबर को उन्हें अपने चंडीगढ़ वाले घर में हाथ में फ्रैक्चर हुआ था. चंडीगढ़ के Medical Education and Research में इलाज के दौरान उनमें मल्टीपल माइलोमा के शुरुआती लक्षण पाए गए. बीमारी उनके बाहिने हाथ से दाहिने कंधे तक फैल गई है. ऐसे में उन्हें 4 दिसंबर 2020 को मुंबई इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया.
तब से उनका लगातार इलाज चल रहा है. किरण ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद भी अपनी फोटो शेयर की थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोल लिया है.
No comments:
Post a Comment