Wednesday, April 28, 2021

जब Irfan Khan ने बेटे से कहा-मैं मरने वाला हूं, फिर मुस्कुराए और सो गए

 जब इरफान खान ने बेटे से कहा-मैं मरने वाला हूं, फिर मुस्कुराए और सो गए 


दुनिया में अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाले एक्टर इरफान खान ने पिछले साल 29 अप्रैल को दुनिया को अलव‍िदा कह दिया था. उनकी अचानक निधन की खबर ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था. इरफान की मौत के बाद से ही एक्टर के बेटे बाब‍िल खान अपने प‍िता के बारे में किस्से साझा करते रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बाब‍िल ने प‍िता के साथ बिताए अंतिम पलों की इमोशनल कहानी बताई. 





बाब‍िल और उनकी मां सुतापा सिकदर ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इरफान खान के अंतिम वक्त की भावुक कर देने वाली बात बताई. सुतापा ने बताया-'हम पॉज‍िट‍िव रहने की कोश‍िश कर रहे हैं. एक साल हो जाएगा, मैं अभी भी लोगों से मिलने, उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं हूं. मैं लोगों के साथ पर्सनल इंटरैक्शन से ज्यादा लिखने में अच्छी हूं'. 





बाब‍िल ने अपने पिता को खोने का गम साझा करते हुए कहा-'मैं एक सुरक्ष‍ित घेरे में जी रहा था, इरफान खान का बेटा बनकर. और फिर अचानक वो घेरा टूट गया, उसके बाद आपके पास कोई विकल्प नहीं बचता. आपको वो करना पड़ता है जो जिंदगी चाहती है. और यही सच है'. 


आगे बीमारी से लड़ते प‍िता इरफान के मुश्क‍िल वक्त को बयां करते हुए बाब‍िल कहते हैं कि उनके पिता उन सालों में बहुत हद तक ठीक हो गए थे, उन्होंने खुद को जिंदगी की अन‍िश्च‍ितता और जीवन बनाने वाले के प्रति खुद को समर्प‍ित कर दिया था. 


इस बीच सुतापा ने कहा कि इरफान,  मौत और उसके बाद की जिंदगी के लिए उत्सुक रहते थे.  बाब‍िल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि उनके पिता को मालूम था कि वे नहीं बच पाएंगे. उन्होंने इरफान के कहे अंतिम बातों को साझा किया. 'उनकी मौत से दो-तीन दिन पहले मैं हॉस्प‍िटल में था. 





वे होश खोते जा रहे थे और अपने अंतिम पलों में उन्होंने मेरी ओर देखा, मुस्कुराए और कहा-मैं मरने वाला हूं, मैंने उन्हें कहा नहीं ऐसा नहीं होगा. वे फिर मुस्कुराए और सो गए'.  इस इंटरव्यू में सुतापा ने इरफान के बारे में कहा कि वे कभी झूठ नहीं बोलते थे. 


Watch Full Video Here


वे कहती हैं-'उनकी सबसे अच्छी बात जो मुझे लगती थी कि वे कभी खुद को जाह‍िर नहीं करते थे. चाहे वे नाराज हों या फिर आपसे प्यार करते हों. अगर वो आपसे प्यार करते हैं तो आई लव यू कह देंगे लेक‍िन उसे जाह‍िर नहीं करते थे. 

जब तक किसी बात के मायने नहीं हो तब तक वे उस बात को नहीं कहते थे' बता दें इरफान ने 29 अप्रैल 2020 को कोक‍िलाबेन हॉस्प‍िटल में अपनी अंतिम सांसे ली. उनकी मौत से कुछ समय पहले इरफान की मां सईदा बेगम का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.


No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...