Wednesday, October 23, 2019

Reliance Jio यूजर्स को देना होगा मात्र दो महीने के लिए चार्ज, पढ़ें इससे जुड़ी खास बातें

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) गुरुवार से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग पर चार्ज वसूल करेगी। अब जियो यूजर्स को दूसरे टेलीकॉम कंपनी के नंबर पर बात करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा। इसके साथ ही जियो से जियो के नेटवर्क पर कॉल पहले की तरह शुल्क मुक्त रहेगी। वहीं, जियो अपने ग्राहकों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए टॉकटाइम पैक के बदले अतिरिक्त डाटा प्रदान करेगा।
Jio
2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि रिलायंस जियो के ग्राहकों को कॉल करने पर चार्ज देना पड़ा हैं। लेकिन कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आउटगोइंग ऑफ-नेट कॉल पर 6 पैसा प्रति मिनट का शुल्क सिर्फ तब तक देना होगा, जब तक TRAI अपने वर्तमान रेगुलेशन के अनुरूप इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज यानी IUC को खत्म नहीं कर देता है। हम आपको रिलायंस जियो इस फैसले से जुड़ी पांच ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगी...
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf

Watch Full Video here

https://youtu.be/DK9RHRAIYp0
जियो ने अन्य कंपनियों के नंबर पर कॉल करने पर चार्ज इसलिए लगाया है, क्योंकि रेग्युलेटरी पॉलिसी में बदलाव हुआ है। यूजर्स को एयरटेल और वोडा-आईडिया पर कॉल करने पर चार्ज देना होगा। वहीं, ग्राहकों को इंटरनेट समेत एसएमएस जैसी सुविधाएं पहले की तरह मुफ्त में मिलेंगी।
Third party image reference
रिलायंस जियो ने कहा है कि उनके ग्राहकों को लाइफ टाइम के लिए फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। लेकिन यूजर्स को 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज तब तक देना होगा, जब तक TRAI रेगुलेशन के अनुरूप IUC को खत्म नहीं करता है। ट्राई के आखिरी फैसले के मुताबिक ग्राहकों को साल के अंत तक कॉल पर लगने वाले आईयूसी के तहत 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना पड़ेगा। वहीं 01 जनवरी 2020 से मोबाइल कॉलिंग पर आईयूसी चार्ज खत्म हो जाएगा। यानी कि मात्र दो महीने तक ही यह चार्जेज देने होंगे।
Third party image reference
जियो ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप-अप वाउचर भी जारी किए हैं। 10 रुपये वाले प्लान में दूसरे नंबर पर 124 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी। वहीं 20 रुपये वाले प्लान में 249 मिनट, 50 रुपये वाले प्लान में 656 मिनट और 100 रुपये वाले प्लान में 1,362 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
जियो के पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों के बिल में ऑफ-नेट कॉल के तहत छह पैसे प्रति मिनट की दर से जोड़ा जाएगा। इसका मतलब है कि पोस्टपेड उपभोक्ताओं को अन्य कंपनी के नंबर पर करने पर छह पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा। वहीं, प्रीपेड और पोस्ट यूजर्स को टॉप अप वाउचर्स के बदले अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा।
Jio
ट्राई ने वर्तमान में प्रतिद्वंद्वी नेटवर्क से आने वाली कॉल पर आईयूसी के तहत छह पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगाया है।

आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए



No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...