आलिया भट्ट और करीना कपूर खान साल 2019 की मामी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनें। इस दौरान बतौर होस्ट करण जौहर ने दोनों से निजी जिंदगी से लेकर करियर पर कई सवाल किए। सफलता और फेम को लेकर भी चर्चा की।
इससे जुड़ी कई खबर बीते दिन वायरल हुई। लेकिन करण के साथ आलिया की बातचीत का प्रमुख हिस्सा रणबीर कपूर भी रहें। ये साल आलिया के करियर के लिए सबसे बड़ी बिग फ्लॅाप लेकर आया।
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf
![]() |
Alia Bhatt Ranbir Kapoor आलिया ने कहा कि जिस दिन कलंक रिलीज हुई मुझे ज्यादा दुख नहीं हुआ। इसकी वजह ये थी कि रिलीज के एक दिन पहले मैंने ये फिल्म देख ली थी। उस दौरान मुझे अंदाजा हो गया था कि कलंक के साथ आगे क्या होने वाला है। |
![]() |
Alia Bhatt वह आगे कहती हैं कि मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी बड़ी फ्लॅाप होगी। मैंने ये अक्सर सुना है कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हो तो उसका नतीजा अच्छा मिलता है। लेकिन कलंक के साथ ऐसा नहीं हुआ। और मेरा दिल टूट गया। |
![]() |
Alia Bhatt Kareena Kapoor उन्होंने मुझे समझाया कि आपकी जिंदगी में कभी भी आपकी मेहनत का फल आपको मिल सकता है। इस फिल्म में ना सही अगली फिल्म में आपको अच्छा नतीजा मिल सकता है। करण ने इस दौरान आलिया और रणबीर के रिश्ते पर भी बात की। इस पर आलिया भट्ट शर्माने लगीं। |
करण ने पूछा कि आलिया क्या करीना कपूर आपकी ननद हो सकती हैं? आलिया इस पर कहती हैं कि मैंने अभी तस इस पर सोचा नहीं है। हमें ये करने से पहले एक लंबा रास्ता तय करना है। अभी इस पर क्या बात करना । हालांकि ऐसा मौका मिलता है तो मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की रहूंगी। करण ने इस पर कहा कि ऐसा हुआ तो मैं और करीना थाली लेकर खड़े रहेंगे।
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए
View more
View more
No comments:
Post a Comment