Wednesday, October 23, 2019

रिलायंस जियो के लॉन्ग टर्म पैक : जानें कीमत, वैलिडिटी और कितना मिलेगा 4जी इंटरनेट डेटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के प्रमुख मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) विभिन्न तरह के डेटा बेनिफिट के साथ प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश करता है. टेलीकॉम ऑपरेटर की ये पेशकश 19 रुपये से शुरू होकर 9,999 रुपये तक जाती हैं, और इनकी वैधता, यानी वैलिडिटी एक दिन से शुरू होकर 360 दिन तक रहती है. अपनी नियमित पेशकशों के अलावा जियो अपने यूज़रों को लॉन्ग-टर्म रीचार्ज पैक भी उपलब्ध कराता है, जिनकी कीमत 999 से 9,999 रुपये के बीच है. इन पैकों में अनलिमिटेड कॉलिंग और कुछ लिमिट लगाकर डेटा बैनिफिट दिया जाता है. सितंबर, 2016 में रिलायंस जियो के लॉन्च होने के बाद देश के टेलीकॉम सेक्टर में ज़ोरदार प्रतिस्पर्द्धा देखने को मिली है.
रिलायंस जियो के 999 रुपये से शुरू होने वाले लॉन्ग-टर्म रीचार्ज पैक की पूरी जानकारी निम्नलिखित है.
जियो का 999 रुपये का प्रीपेड प्लान
इस प्लान के तहत, जियो 60 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट 4जी डेटा उपलब्ध कराता है, जिसके बाद डेटा स्पीड 64 केबीपीएस (64 kbps) रह जाती है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड स्थानीय, एसटीडी (STD) तथा रोमिंग कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इस प्लान के तहत, उपभोक्ताओं को हर रोज़ 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) के साथ-साथ जियो ऐप्स की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी. इस प्लान की वैधता 90 दिन है.

Jio
जियो का 1,999 रुपये का प्रीपेड प्लान
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m gestyy.com/ew5Tkk gestyy.com/w8HhdH https://zee.gl/GUJT https://zee.gl/XOVfnjGf
इस प्लान के तहत, जियो 125 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट 4जी डेटा उपलब्ध कराता है, जिसके बाद डेटा स्पीड 64 केबीपीएस (64 kbps) रह जाती है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड स्थानीय, एसटीडी (STD) तथा रोमिंग कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इस प्लान के तहत, उपभोक्ताओं को हर रोज़ 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) के साथ-साथ जियो ऐप्स की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी. इस प्लान की वैधता 180 दिन है.
जियो का 4,999 रुपये का प्रीपेड प्लान
इस प्लान के तहत, जियो 350 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट 4जी डेटा उपलब्ध कराता है, जिसके बाद डेटा स्पीड 64 केबीपीएस (64 kbps) रह जाती है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड स्थानीय, एसटीडी (STD) तथा रोमिंग कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इस प्लान के तहत, उपभोक्ताओं को हर रोज़ 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) के साथ-साथ जियो ऐप्स की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी. इस प्लान की वैधता 360 दिन है.
जियो का 9,999 रुपये का प्रीपेड प्लान
इस प्लान के तहत, जियो 750 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट 4जी डेटा उपलब्ध कराता है, जिसके बाद डेटा स्पीड 64 केबीपीएस (64 kbps) रह जाती है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड स्थानीय, एसटीडी (STD) तथा रोमिंग कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इस प्लान के तहत, उपभोक्ताओं को हर रोज़ 100 मुफ्त एसएमएस (SMS) के साथ-साथ जियो ऐप्स की कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी. इस प्लान की वैधता 360 दिन है.

Jio

आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए





No comments:

Post a Comment

सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब

  सपने में चारों तरफ पानी ही पानी दिखे तो? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका मतलब हर व्यक्ति सपना देखता है और जो भी सपना हम देखते हैं उनाक मतलब ...