बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' दिसंबर में रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. 'दबंग 3' को लेकर फैन्स में अभी से काफी एक्साइटमेंट है. हाल ही में, 'दबंग 3' की एक्ट्रेस और 'चुलबुल पांडे' की बीवी 'रज्जो' का लुक रिलीज हुआ है. 'रज्जो' का लुक खुद चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) यानी सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. 'रज्जो' के लुक में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा के इस नये लुक को फैन्स के साथ शेयर करते हुए सलमान खान ने बेहद ही मजेदार ट्वीट भी किया है.
![]() |
Dabang 3 |
Read all new article related topic :-
gestyy.com/w8KD5m
gestyy.com/ew5Tkk
gestyy.com/w8HhdH
https://zee.gl/GUJT
https://zee.gl/XOVfnjGf
सलमान खान (Salman Khan) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हिंदुस्तानी सभ्यता की चक्की से बनीं हमारी सुपर सेक्सी रज्जो.' सलमान खान के इस ट्वीट पर फैन्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें, 'दबंग' सीरिज की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' 20 दिसंबर को रिलीज होगी और फिल्म का ट्रेलर (Dabangg 3 Trailer) 2 दिन बाद यानी 23 अक्टूबर को रिलीज होगा. इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर के जरिए दी है.
'दबंग 3 (Dabangg 3)' के अलावा सलमान खान (Salman Khan) ईद पर भी अपने फैन्स को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने दी थी. दरअसल, 2020 की ईद पर सलमान खान की फिल्म को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था. हालांकि, अब इस सस्पेंस से पर्दा हट चुका है और एक्टर 'ईद राधे की (Eid Radhe Ki)' फिल्म के साथ फैन्स को ईदी देने जरूर आएंगे.
![]() |
Dabang 3 |
Third party image reference
आप ऐसी ही पोस्ट रोज़ाना पढ़ने के लिए मुझे फॉलो जरूर करे आप मेरी वेबसाइट या फेसबुक पेज पर भी मुझे फॉलो करे वेबसाइट technomanitrick.com और फेसबुक पेज की लिंक के लिए वेबसाइट के वीडियोस में जाकर डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जायेगी youtube चैनल Techno Mani को भी आप सब्सक्राइब कर सकते है टेक्निकल रिलेटेड वीडियोस देखने के लिए
![]() |
Sonakshi Sinha |
No comments:
Post a Comment